आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर दारौंदा बीडीओ सूर्य प्रताप सिंह सेंगर और बीईओ सौरभ सुमन ने गुरुवार को दोपहर दो बजे आधा दर्जन मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान विद्युत आपूर्ति, पेयजल, रैंप, सीपीएमएफ ठहराव स्थल आदि सुविधाओं का जायजा लिया। बीडीओ ने बताया कि सभी पंचायतों के बूथ का निरीक्षण व सत्यापन किया जा रहा है।