ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के सरायं सहिजन गाँव के पास गुरुवार की सुबह, क्षेत्र के मदारीपुर गाँव निवासी अजय कुमार की पुत्री रोशनी 18 वर्ष गाँव के पास से गुजरी शारदा सहायक नहर में कूदी थी।बताया जा रहा है कि युवती की दिमागी हालत ठीक नहीं थी।किसी बात से नाराज होकर उसने ऐसा किया जाता था।24 घण्टे बाद भी युवती का सुराग नहीं लगा।sdrf द्वारा सर्च ऑपरेशन जारी है।