नाणू गांव के लिए निकाली गई सड़क का मलबा घोल्टी गांव की आबादी के लिए आफत बन गया है। क्योंकि बारिश होने पर हो रहे भूस्खलन के चलते नाणू सड़क के निर्माण के दौरान निकला मलबा घोल्टी गांव की ओर फैंक दिया गया है और अब जब लगातार बारिश हो रही है तो घोल्टी गांव के ऊपर यह सारा का सारा मलबा गिर रहा है।