सिमरी बख्तियारपुर अंचल कार्यालय में एक अजीब मामला सामने आया है। यहां किसी ने 'डॉग बाबू' नाम से निवास प्रमाणपत्र बनवाने के लिए आवेदन दिया। शुक्रवार को इस आवेदन का पता चलने पर अंचल कार्यालय और आरटीपीएस काउंटर पर हड़कंप मच गया। अंचलाधिकारी शुभव वर्मा ने इस मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ बख्तियारपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है.