केलसू क्षेत्र के ग्रामसभा दंदाल्का की सड़क स्वीकृत होने पर आज ग्राम सभा दंदाल्का के शिष्टमंडल एवं प्रतिनिधि मंडल ने विधायक गंगोत्री सुरेश सिंह चौहान से कैंप कार्यालय में भेट की। लम्बे समय से ग्रामीणों द्वारा सड़क निर्माण कार्य की मांग की जा रही थी जिसको आज पूर्ण कर लिया गया है। इस मौके पर सभी ग्रामवासियों ने विधायक का धन्यवाद एवं आभार जताया।