नगर परिषद मानपुर का हंचौरा क्षेत्र अपनी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहा है।हंचौरा के रहवासियो को न तो नल से जल योजना का लाभ मिल रहा और न ही पक्की सड़क है।पक्की सड़क और सुविधाएं न होने से वहां के रहवासियो को अनेको समस्याओ का सामना करना पड़ रहा है।स्थानीय रहवासियो का कहना है कि आवश्यक सुविधाएं न होने से उनके बेटे बेटियो की शादी भी नहीं हो पा रही।