शुक्रवार दोपहर 12 बजे छात्रों की मेडिकल रिपोर्ट के बाद एसडीएम शालिनी नेगी व कोतवाल भावना कैंथोला मय फ़ोर्स और एम्बुलेंस लेकर उन्हें अस्पताल ले जाने के लिए पहुंचे। छात्रों की ओर से मेडिकल रिपोर्ट को नकार दिया गया और कहा कि हमारा स्वास्थय ठीक है और अपना आमरण अनशन जारी रखेंगे। छात्र-छात्राओं ने विश्वविद्यालय के कुलपति, उच्च शिक्षा मंत्री के खिलाफ नारेबाजी की।