सिराथू तहसील क्षेत्र के शहजादपुर के तलैया पर गांव में बुधवार की दोपहर एक कच्चा घर भर भर कर गिर गया है।बताया जाता है कि लगातार कोई बरसात की वजह से इस कच्चे मकान में सीलन आ गई थीघटना के समय घर में लोग मौजूद थे।अंदेशा होने पर सारे लोग बाहर भाग गए जिस वजह से कोई जनहानि नहीं हुई है। जबकि इस घटना में समान मलबे में दब गया। घटना की सूचना तहसील प्रशासन को दी गई है।