परिवार भरण-पोषण राशि अदा न करने पर कुटुम्ब न्यायालय अनूपपुर से जारी वसूली वारंटियों को जैतहरी पुलिस ने गिरफ्तार किया। जानकारी के अनुसार, गुवांरी निवासी सुखराम पनिका (26) द्वारा पत्नी को ₹1.90 लाख और अमगंवा निवासी पवन कुमार केवट (28) द्वारा पत्नी को ₹2 लाख की राशि नहीं चुकाई गई थी। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर विधिवत माननीय न्यायालय में पेश किया।