शेरकोट के मोहल्ला निकम्माशाह निवासी छोटू,रौनक,सीनू बुधवार को खो नदी में नहाते हुए पानी के तेज बहाव में डूब गए थे। पीएसी एनडीआरएफ स्थानीय गोताखोर उनकी तलाश कर रहे थे। गुरुवार की दोपहर करीब 11:00 बजे सीनू का शव मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को सीलकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रौनक व छोटू की तलाश की जा रही है।