एसडीएम ने कहा जिन युवाओं की उम्र 18 वर्ष हो चुकी है वह 26 अप्रैल तक वोट बनवाकर 25 मई को चुनाव में भागीदार बन सकते हैं। वोट बनवाने के लिए चुनाव आयोग की वेबसाइट, वोटर हेल्पलाइन के जरिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त बीएलओ, जिला निर्वाचन विभाग के कार्यालय में भी वोट के लिए आवेदन कर सकते हैं।