शुक्रवार 1:30 बजे बिजुरी में यातायात विभाग ने स्कूलों में बच्चों के ले जाने वाले बस वाहनों की जांच की गई। जांच के दौरान संत जोसेफ स्कूल बिजुरी में संचालित आठ बस की जांच की गई। इस दौरान 9 000 रुपए की चालानी कार्यवाही की गई तथा एक वाहन बगैर फिटनेस के पाया गया। इसके साथ ही बच्चों को यातायात नियमों की समझाइश दी गई।