खरगोन जिले के कसरावद में राजा गणेश महोत्सव पर सकल हिंदू समाज द्वारा भव्य मटकी फोड़ प्रतियोगिता आयोजित हुई। लगभग तीस फीट ऊंची मटकी तोड़ने में ग्वालों की टीम ने दो घंटे मशक्कत कर जीत दर्ज की। विजेता को समाजसेवी जेपी पाटीदार ने इक्यावन सौ रुपए का इनाम दिया। भीड़ में जबरदस्त उत्साह रहा। जानकारी सोमवार दोपहर 1 बजे के लगभग मिली है।