पब्लिक ऐप की खबर का हुआ असर। भारी बारिश से मिठडिया गांव में निचले इलाकों में भर गया था पानी। इस समस्या को हमने दिखाया था प्रमुखता से। खबर लगने के बाद प्रशासन पहुंचा मौके पर। प्रशासन की मौजूदगी में पानी निकासी का कार्य हुआ शुरू। ग्रामीणों ने पब्लिक ऐप का जताया आभार।