पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने शहीद चौक पर बिहार बन्द के दौरान मीडिया से रूबरू होते कहा हैं कि जिस तरह से प्रधानमंत्री और उनके दिवंगत माताजी के खिलाफ अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया गया, उसे बिहार क्या पूरा हिंदुस्तान बर्दाश्त नहीं करेगा। यह मामला सुबह के साढ़े दस बजे का हैं। इस मौके पर कई अन्य मौजूद रहे।