बारा थाना परिसर में आज शनिवार सुबह समय लगभग 10:00 बजे से आयोजित समाधान दिवस पर फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना गया। इस दौरान सहायक पुलिस आयुक्त बारा कुंजलता,एडीएम प्रशासन विजयपाल शर्मा,उपजिलाधिकारी बारा प्रेरणा गौतम तथा थाना प्रभारी बारा विनोद सोनकर मौजूद रहे। तथा निस्तारण के लिए निर्देश भी दिए गए।