रानीपुर के किसानों ने बुधवार को 3 बजे विद्युत उपकेंद्र पर उपखंड अधिकारी उमेश चंद्र को लो वोल्टेज और बिजली कटौती की समस्या का ज्ञापन सौंपा। किसानों का कहना है कि मेन लाइन में लगातार फॉल्ट और अनियमित बिजली कटौती से नलकूप नहीं चल पा रहे हैं। बारिश न होने से गर्मी और उमस बढ़ी हुई है। इस स्थिति में बिजली की समस्या से धान की सिंचाई बाधित हो रही है।