एचआरटीसी डिपो धर्मशाला में 18 रूट रद्द और 2 बाधित रहे,नगरोटा बगवां में एक रूट रद्द, जबकि 15 रूटों पर बसें आधे रास्ते तक चलीं, पालमपुर डिपो के 4 रूट बाधित रहे, पठानकोट डिपो में 2 रूट रद्द, 3 बाधित और 10 रूटों पर बसें बीच से लौटीं, बैजनाथ डिपो में 10 रूट रद्द हुए,चंबा डिपो के 4 रूट रद्द, 24 बाधित और 9 रूटों पर आंशिक संचालन हुआ।