मंगलपुर थाना क्षेत्र के मुरादपुर गांव निवासी कमला देवी ने पुलिस को रविवार को करीब 2बजे तहरीर देकर गांव के ही दो लोगों पर मारपीट का आरोप लगाया है।पीड़िता ने बताया कि शनिवार रात करीब 9 बजे वीर बहादुर सिंह यादव और जाहर सिंह यादव लाठी-डंडा लेकर दरवाजे पर पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे।विरोध करने पर आरोपियों ने महिला के साथ मारपीट की।पीड़िता की तहरीर पर रिपोर्ट की।