आज गुरुवार को शाम लगभग 7:00 बजे जानकारी के अनुसार पिछोर नगर अस्पताल रोड गणपति समिति के कार्यकर्ताओं द्वारा पिछोर के समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों को प्रसाद में कभी पोहा,कभी दलिया, पूड़ी सब्जी,अन्नकूट,समोसा साबूदाने की खिचड़ी,केला,सेव,बिस्किट,तले हुए चने,लाई आदि बांटे जाते हैं। जानकारी के अनुसार नगर में जगह जगह गणपति भगवान की झांकी सजी हुई है।