किउल-मोकामा रेलखंड पर गुरुवार शाम 3 बजे बड़हिया स्थित गंगासराय तथा डुमरी हाल्ट के बीच पोल संख्या 432 के समीप अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।जो जखौर निवासी बमबम कुमार है। ग्रामीणों ने अप लाइन ट्रैक के किनारे शव को देखा और इसकी सूचना तत्काल बड़हिया GRP थाना को दिया। GRP ने शव कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया।