अणवाणा स्थित माजिसा धाम में माजिसा माता का 300वां जन्मदिवस श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया गया। सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर में उमड़ पड़ी। भक्तों ने माता के दर्शन कर पूजा-अर्चना की और मनोकामनाएं मांगी।इस अवसर पर केक काट कर जन्मदिवस मनाया गया और भजन-कीर्तन का आयोजन भी किया गया। शाम को आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया,शनिवार शाम 8 बजे मिली जानकारी ।