बाराबंकी के राजकमल रोड पर एक मामूली घटना ने तूल पकड़ लिया। शनिवार करीब 11 बजे एक रिक्शा चालक की बाइक दबंग युवक की बाइक से हल्का टच हो गई। इस पर युवक ने सड़क पर ही रिक्शा चालक की पिटाई शुरू कर दी।वायरल वीडियो में दिख रहा है कि आरोपी युवक रिक्शा चालक पर लगातार लात-घूंसे बरसा रहा है। मारपीट इतनी बुरी थी कि रिक्शा चालक की शर्ट और बनियान फट गई।