सोमवार सुबह (8 सितंबर) को नागपुर-भोपाल फोरलेन हाईवे पर बरेठा घाट स्थित पुलिया पर अचानक 407 वाहन का टायर फट जाने से बड़ा जाम लग गया। सुबह लगभग 9 बजे हुए इस हादसे के बाद वाहन पुलिया के बीचों-बीच फंस गया, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। करीब 3 घंटे तक हाईवे पूरी तरह जाम रहा और सैकड़ों वाहन फंसे रहे। यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा।