सोलन जिला में सदी का सबसे बडा जल संकट पैदा हो गया है। पहले ही सोलन में दस से ग्यारह दिनों से बिते दो माह से पानी की आपूर्ती हो रहीं थी । अब बरसात के कारण जल शक्ति विभाग की 453 योजनाएं क्षतिग्रस्त हुई है। जिसकी जान जोखिम में डालकर विभाग के कर्मचारी सुचारू करने में लगे है। वहीं योजना प्रभावित होने से निगम को पानी की आपूर्ती बेहद कम हो रहीं है जिस से सोलन में