खतौली क़े गाँव भैसी मे स्कूली वाहन चेकिंग क़े दौरान ARTO सुशील मिश्रा क़े साथ एक दबँग शख्स बहसबाजी करता नजर आया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,काफ़ी देर तक बहसबाजी का चलता रहा सिलसिला जिसका वीडियो तेजी क़े साथ वायरल हो रहा है हालांकि इस मामले मे उच्च अधिकारियो की माने तो कार्यवाही की जाएगी।