मढ़ौरा के दो विधालयों में 13 सितंबर को बिहार लोक सेवा आयोग की 71वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा आयोजित होगी। इस संबंध में गुरुवार की दोपहर एक बजे एसडीओ निधी राज ने बताया कि 13 सितंबर को मढ़ौरा हाई स्कूल व खेदन प्रसाद उच्च विधालय शिल्हौरी में बिहार लोक सेवस आयोग की परीक्षा आयोजित होगी जिसकी तैयारी प्रशासनिक स्तर से शुरु हो चुकी है।