शाहजहांपुर जनपद के जलालाबाद परशुरामपुरी के वार्ड संख्या 10 बाबू नगर के बासिंदो ने टूटी-फूटी गली एवं जल निकास की समस्या को लेकर चिंता जताई है।मोहल्ला बाबू नगर के करीब 100 मीटर लंबी गली जो की महफूज ठेके वाली गली के नाम से जानी जाती है जिसमें 10- साल पूर्व इंटरलॉकिंग ईटा बिछाई गई थी।गली की इंटरलॉकिंग की ईटे जगह-जगह टूट गई है जगह-जगह गली में गड्ढे बन गए हैं.