रविवार शाम 5:30 बजे डाबिया खेड़ा और आसपास के गांव से श्रद्धालुओं का जत्था गजानन महाराज के दर्शन के लिए शेगाव की यात्रा पर निकला क्षेत्र के समाज सेवियों ने पैदल यात्रा पर निकले भक्तों को पुष्प माला पहना कर उनका स्वागत सम्मान किया। इस यात्रा में बच्चे भी शामिल हुए जो गजानन महाराज के जय घोष लगाते हुए नजर आए।