उदयपुरवाटी पुलिस थाने में एक निजी कंपनी के सीमेंट के 179 बिजली के पोल चोरी होने का मामला दर्ज है। निजी कंपनी के सीनियर इंजीनियर देवेंद्र सिंह ने उदयपुरवाटी थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है जिसमें चोरी हुए सीमेंट के खभों की कीमत 590700 होना बताया है वहीं क्षेत्र के भेरू घाट जहाज बागली पावर हाउस के बाहर से बिजली के खंभे चोरी हुए हैं फिलहाल पुलिस जांच कर रही है।