कुरडेग पंचायत में खुल रहे हैं सर आपकी दुकान को लेकर ग्रामीणों के द्वारा विरोध किया है ,वहीं इसको लेकर डीसी से जगह को लिखित शिकायत की गई है पंचायत की मुखिया उर्मिला कुजूर ने सोमवार को 3:00 बजे बताया कि जब टेंडर निकला तब बड़कीबिउरा लिखा हुआ था, तो वहीं पर हो ।क्योंकि जहां पर दुकान खोल रहे हैं वहां का प्रवेश शराब की दुकान से खराब होगा।