कटकमसाडी में महंगे दाम पर यूरीया बिक्री, किसानों की बढ़ी परेशानी। सरकारी दर 266 रुपये के बजाय कटकमसाडी में यूरीया 350-400 रुपये में बेचा जा रहा है। किसानों ने प्रशासन पर चुप्पी साधने का आरोप लगाया है। कृषि पदाधिकारी अनिराम महतो ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।