खेते से तार व अन्य सामान चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए एंटी व्हीकल थेफ्ट स्टाफ द्वारा 3 आरोपियों को काबू करके 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था। रिमांड अवधि दौरान आरोपियों ने खेतो से तार व अन्य सामान चोरी करने की कुल 41 वारदात कबुल की है, जिन बारे अलग अलग थानों में 10 मामले दर्ज है। डीएसपी मुख्यालय बीर भान ने जानकारी देते हुए बताया