झाँसी के मोंठ तहसील में उस वक़्त हैरतअंगेज़ मंज़र देखने को मिला जब खाद वितरण में हंगामा और अफ़रातफ़री मच गई। भीड़ में बेकाबू होते हालात, किसानों की चीख़-पुकार और सिस्टम की नाकामी... लेकिन इस अफ़रातफ़री के बीच अचानक मैदान में उतर पड़े मोंठ के एसडीएम अवनीश तिवारी। और फिर जो मंजर सामने आया... वो सोशल मीडिया पर सनसनी बन गया। झाँसी के मोंठ कृषक सेवा सहकारी समिति