खेती-किसानी से जुड़े पोले पर्व के ठीक दूसरे दिन कटंगी सहित समूचे बालाघाट जिले में नारबोद का पर्व बेहद धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया। जिले में नारबोद पर्व को मिनी होली भी कहा जाता है. दरअसल, नारबोद को विसर्जित और दहन की प्रक्रिया सुबह 05 बजे से शुरू होकर सुबह 10 बजे तक पूरी हो जाती है लेकिन इस पर्व का असर पूरा दिन देखने को मिलता है ।