त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के हरीहरपट्टी पंचायत वार्ड 7 में मंगलवार सुबह 13 वर्षीय विकास कुमार की हत्या कर दी गई। अज्ञात लोगों ने उसके गले में रस्सी डालकर मार डाला और शव घर में फेंक दिया।परिजनों का आरोप है कि स्थानीय मुखिया पति, वार्ड सदस्य व अन्य दबंगों ने मां मंजू देवी को बंद कर शव को जबरन जला दिया, जिससे पुलिस को सूचना न दी जा सके।