सुलतानपुर जिले की धनपतगंज स्थित चंदौर आश्रम में महंत गुलाम शाह दत्ता को नया पीठाधीश्वर नियुक्त किया गया है। यह निर्णय पूर्व पीठाधीश्वर संत अनमोल शाह के निधन के बाद लिया गया। 70 वर्षीय महंत गुलाम शाह दत्ता साईं पंथ से जुड़े महात्मा अवधूत परंपरा के अनुयायी हैं। वे इससे पहले प्रतापगढ़ चिलबिला गद्दी के महंत के रूप में सेवाएं दे चुके हैं। साईं पंथ के महात्माओं,