हरदोई के पिहानी कोतवाली क्षेत्र के कुल्लही घाट पर रविवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब शारदा नहर में एक युवक का शव फंसा हुआ मिला। मृतक की पहचान कुल्लही गांव निवासी मंगरे पुत्र मुंशी के रूप में हुई है।मंगरे शनिवार से घर से लापता थे, जिसकी तलाश परिजन लगातार कर रहे थे।स्थानीय ग्रामीणों ने शारदा नहर में शव को फंसा हुआ देखा तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी।