कैलारस अस्पताल पर परिजनों के द्वारा मां बेटे को घायल अवस्था में लाया गया, जिनके नाम अभिषेक और जानकी कुशवाह निवास इटोरा बताया गया, घटना की जानकारी देते हुए बताया कि यह दोनो खेतो से वापस लौट रही थे, इसी दौरान उनकी बाइक गया से टकरा गई। जिससे दोनो घायल हो गए, घायलो को उपचार कैलारस अस्पताल पर दिया जा रहा है। यह घटना आज दिनांक 16 अगस्त की शाम करीब 5:00 बजे की है।