सहारनपुर जनपद के प्रतिभाशाली निशानेबाज अंकुर गोयल ने एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का परचम लहराया है। कजाकिस्तान में चल रही एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में अंकुर ने 25 मीटर पिस्टल इवेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया। उनकी इस उपलब्धि से न केवल सहारनपुर बल्कि पूरे देश और विशेष रूप से वैश्य समाज का गौरव बढ़ा है।