चिरगांव थाना क्षेत्र के पहाड़ी चुंगी निवासी अनिल कुमार ने बताया की 8 अगस्त को चिरगांव के प्रताप डेरा निवासी हिस्ट्रीशीटर वीरेंद्र राजपूत ने जेल से उसे कॉल किया और परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी है। 46 सेकेंड के रिकॉर्डिंग में वह उसके साथ हुई पुलिस मुठभेड़ के लिए अनिल को जिम्मेदार ठहराते हुए कह रहा कि जेल में आकर मुलाकात करे। पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज।