प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल आपदा पीड़ितों के लिए 1500 करोड़ रुपये के विशेष पैकेज की घोषणा की और प्रभावित परिवारों को पीएम आवास योजना से पक्के मकान देने का आश्वासन दिया। भाजपा नेता वीरेंद्र कंवर ने आभार जताते हुए इसे संवेदनशील कदम बताया और प्रदेश सरकार से राहत का पारदर्शी व समयबद्ध वितरण सुनिश्चित करने की मांग की।