एक ओर बेल्थरारोड नगर में मंगलवार को महावीरी झंडा पूजन एवं भव्य जुलूस का आयोजन धूमधाम से सम्पन्न हुआ, वहीं दूसरी ओर गुरुवार को नगर में हिंदू समाज की आस्था को झकझोर देने वाली शर्मनाक तस्वीर सामने आई। नगर के वार्ड संख्या 11 राधिका मैरिज हाल गली स्थित सूखे तालाब में भगवान हनुमान सहित कई देवी-देवताओं की खंडित प्रतिमाएँ फेंकी मिलीं।