गरियाबंद जिले में हाथियों की आमद, अलर्ट जारी गरियाबंद। जिले के पांडुका परिक्षेत्र अंतर्गत पोंड बीट में हाथियों का मूवमेंट दर्ज किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 09 सितंबर 2025 को बीबी ME-1 और जीबी ME-1 क्षेत्र में 2 नग हाथी देखे गए। हाथियों की मौजूदगी से फसल हानि की सूचना है, हालांकि जनहानि एवं मकान क्षति की जानकारी नहीं मिली है। वन विभाग ने हाथियों क