बिहार बंद के आह्वान पर गुरुवार सुबह करीब 9 बजे अथमलगोला में भाजपा कार्यकर्ताओं ने SH 106 पर विरोध मार्च निकाला और सड़क पर टायर जलाकर प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर जोरदार हमला बोलते हुए नारेबाजी की। भाजपा नेताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी से पूरे देश की मां का अपमान हुआ है।