निवाड़ी जिले के बेतवा पुल पर झांसी से जबलपुर जा रही महाकाल बस आगे चल रहे ट्रक के पीछे टकरा गई बताया जा रहा है कि ट्रक चालक के द्वारा अचानक ब्रेक लगा दिए गए जिससे महाकाल बस अनियंत्रित होकर पीछे से ट्रक में जा घुसी, जिससे महाकाल बस के चालक के पैरों में फैक्चर आए हैं बस के चालक को मेडिकल कॉलेज झांसी उपचार हेतु भेजा गया है।