मुजफ्फरपुर क्लब के सभागार में संयुक्ता अग्रवाल की अध्यक्षता में मानसिक जागरूकता अभियान चलाया गया..इस दौरान उन्होंने बताया कि महिलाओं के अंदर छुपी भावनाओं,तनाव और थकान को समझने और स्वीकार करने में मदद करना है..इस सत्र के माध्यम से महिलाओं ने सरल और रोचक गतिविधियों के जरिये यह सीखा की मानसिक स्वास्थ्य के बीमारी का न होना बल्कि भावनात्मक सामाजिक और मानसिक महौ