दाउदनगर प्रखंड के गोरडीहां,कनाप और बेलवां पंचायत के पंचायत भवन पर गुरुवार को 10:00 बजे से राजस्व महा अभियान का विशेष शिविर लगाया गया।सीओ शैलेंद्र कुमार यादव ने विशेष शिविर के मॉनिटरिंग की.सीओ ने बताया कि उत्तराधिकार नामांतरण के 104, जमाबंदी ऑनलाइन करने का 68, जमाबंदी में सुधार का 1192 और बंटवारा नामांतरण के 115 यानी कुल 1479 आवेदन शिविर में प्राप्त हुए हैं.