जिले में एक सनसनीखेज़ मामला सामने आया, थाना पोलमपल्ली अंतर्गत ग्राम अरनपल्ली में ग्रामीण सोढ़ी देवा की नक्सलियों ने हत्या के दी, शव के पास माओवादियों के कोंटा एरिया कमेटी का पर्चा पाया गया, ग्रामीणों ने बताया घटना गुरुवार रात के दौरान की है, हत्या की सूचना प्राप्त होते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी।