मानवता संरक्षण मंच, खगड़िया के तत्वावधान में आयोजित “नेकी का आहार” के तहत सदर अस्पताल में मंगलवार को शाम चार बजे तक निःशुल्क पूरी सब्जी जलेबी का किया गया वितरण कार्यक्रम किया गया। इससे एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया कि जब संकल्प और सहयोग एक साथ आते हैं। तो समाज में प्रेम और भाईचारे की एक नई मिसाल कायम होती है।